Photo:जब सचिन से इस अंदाज में मिली इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश

By Desk Team

Published on:

इन दिनों जिधर देखो उधर ही एक दम नई इंटरनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन बता दें कि इससे पहले भी वह बहुत बार कई लोग इंटरनेट सनसनी बन चुके हैं।

प्रिया ने ट्विटर अकाउंट पर एक्टर रोशन अब्दुल और लिजेंडरी इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो शेयर की है। फैंस को प्रिया का ये अंदाज फिर से दीवाना बना रहा है।

प्रिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो इंडियन सुपर लीग के केरला और चेन्नई के बीच के मैच को एन्जॉय कर रहे हैं।

प्रिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि लिजेंड इज हेयर। बता दें कि इंडियन सुपर लीग के ट्विटर हैंडल ने भी सचिन की फोटो को पोस्ट किया है।

सचिन इस फुटबॉल लीग में केरला ब्लास्टर के सपोर्टर के तौर पर मैच देखने पहुंचे थे। प्रिया ने सचिन का एक वीडियो भी बनाया और फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल भी नजर आ रहे हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर –  रातो रात दुनिया की नई इंटनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी निगाहों को ऐसा जादू चलाया है कि भारत समेत दुनिया भर के लोग उसकी खूबसूरती की माला जप रहे हैं।

मलयाली फिल्‍म ‘ओरू अडार लव’ से अपना डेब्‍यू करने वाली प्रिया ने इस फिल्‍म के एक गाने ‘मानिका मलयारा पूवी’ में कुछ सेकेंड के शॉट में ही अपना ऐसा जलवा दिखाया है कि कुछ लोग कह रहे हैं जो काम कटरीना कैफ कई साल में न कर सकीं, प्रिया ने 30 से‍केंड में कर दिखाया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ