शायद किसी आतंकवादी पर भी इतने आरोप नहीं लगे होंगे: Mohammed Shami

World Cup ने बचाई Mohammed Shami की जान
Mohammed Shami
Mohammed Shami Image Source: Social Media
Published on

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ Mohammed Shami ने हाल ही में एक Interview में बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब वो खुद को खत्म करने का सोचने लगे थे। Rajat Sharma के Show ‘आप की अदालत’ में बात करते हुए शमी ने कहा

सोचा जरूर, पर हुआ नहीं, ये शुक्र है वरना वर्ल्ड कप मिस हो जाता मेरे से, क्योंकि जब वो थॉट आया था मेरे दिमाग में की ये समय है जिंदगी के अंत का, जिस चीज के लिए मुझे इतना नाम दिया, जिस चीज के लिए मीडिया मेरे पीछे है, उसको छोड़ के इस जंप के चक्कर में... वो थॉट, वो प्यार याद आया।”

Mohammed Shami
Mohammed ShamiImage Source: Social media

उन्होंने आगे कहा,

"सोचा चलो इसको छोड़ो , चलो गेम में लगते हैं फिर..."

इन शब्दों से साफ़ है कि क्रिकेट ने उन्हें फिर से खड़ा होने का हौसला दिया। जब सब कुछ खत्म लग रहा था, तब खेल और उससे मिला प्यार उन्हें वापस लाया।

शमी की निजी ज़िंदगी भी पिछले कुछ सालों से काफी विवादों में रही है। जुलाई 2025 में कोलकाता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुज़ारे भत्ते के रूप में दें। इसमें से हसीन जहां को ₹1.5 लाख और बेटी को ₹2.5 लाख मिलेंगे।

शमी और हसीन की शादी 2014 में हुई थी और उनकी एक बेटी 2015 में पैदा हुई। 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों के बीच दूरी आ गई। शमी ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत गलत बातें सुननी पड़ीं, जिनका कोई आधार नहीं था:

“Bad things are spoken about, but nowadays those things are spoken about which do not exist... The number of allegations that have been levelled against me in the last 6-7 years, maybe even a terrorist would not have been levelled so many allegations.”

शमी ने आखिरी बार 2 मई को IPL 2025 में Sunrisers Hyderabad की तरफ से खेला था, जिसमें वो तीन ओवर में 48 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। इस सीज़न में उन्होंने कुल 9 मैचों में 6 विकेट लिए, जो उनके नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं था।

वो Anderson-Tendulkar Trophy टेस्ट सीरीज़ में शामिल नहीं थे और न ही Asia Cup 2025 के लिए टीम में चुने गए। मार्च में खेले गए Champions Trophy में उन्होंने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की और 5 मैचों में 9 विकेट लिए। वो Varun Chakravarthy के साथ भारत के संयुक्त रूप से सबसे सफल गेंदबाज़ बने।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com