PBKS का ड्रेसिंग रूम बना मिसाल, शशांक सिंह ने किया श्रेयस और पोंटिंग के काम की तारीफ

पंजाब किंग्स की जीत में श्रेयस-पोंटिंग की अहम भूमिका
श्रेयस अय्यर, रिकी पोंटिंग
श्रेयस अय्यर, रिकी पोंटिंगImage Source: Social Media
Published on
Summary

पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई है। कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए शशांक सिंह ने टीम के सकारात्मक ड्रेसिंग रूम का जिक्र किया। टीम ने मुंबई इंडियंस को हराकर टॉप दो में जगह बनाई और अब क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कमाल का खेल दिखाते हुए साल 2011 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने सोमवार, 26 मई को मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टॉप दो में अपनी जगह पक्की की। अब 29 मई को मुल्लनपुर में होने वाले क्वालिफायर 1 में पंजाब का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या गुजरात टाइटंस से होगा।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जोश इंग्लिस और प्रियांश आर्य ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई। उन्होंने 180 से ज्यादा रन का टारगेट 9 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर, रिकी पोंटिंग
IPL 2025 के फाइनल में दिखेगा सेना का जज़्बा, BCCI ने की खास तैयारी
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्सImage Source: Social Media

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शशांक सिंह ने टीम की कामयाबी का पूरा क्रेडिट कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग को दिया। उन्होंने बताया कि टीम का ड्रेसिंग रूम बहुत पॉजिटिव और मोटिवेटिंग है। शशांक ने कहा, “पहले ही दिन पोंटिंग और श्रेयस ने कहा था कि टीम में हर किसी को बराबर सम्मान मिलेगा, चाहे वो युजवेंद्र चहल हों या बस ड्राइवर। और उन्होंने इसे सच में करके दिखाया।”

शशांक ने आगे कहा कि ये छोटी बातें ही टीम का माहौल तय करती हैं। “अगर आप टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को एक नजर से देखते हैं, तो सबको अपना योगदान अहम लगता है। यही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है,” उन्होंने कहा।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यरImage Source: Social Media

शशांक सिंह ने इस सीजन अब तक 284 रन बनाए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 149.47 का है, जो टीम के मिडल ऑर्डर को मजबूती देता है।

वहीं युजवेंद्र चहल चोटिल होने की वजह से पिछले दो मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो क्वालिफायर से पहले फिट हो जाएंगे। उन्हें उंगली में चोट लगी थी, लेकिन उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है।

अब सबकी नजरें 29 मई के मैच पर हैं, जहां PBKS इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी, और टीम का एकजुट माहौल उनके जीत के इरादे को और मज़बूत कर रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com