पांच वर्षों के लिये पेटीएम होगा आईपीएल का अंपायर पार्टनर

By Desk Team

Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी 20 टूर्नामेंट के अगले पांच संस्करणों के लिये ऑनलाइन वॉलेट कंपनी पे-टीएम को आधिकारिक अंपायर पार्टनर बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पेटीएम भारतीय क्रिकेट का आधिकारिक टाइटल प्रायोजक भी है। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस करार को लेकर कहा’ पेटीएम फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल प्रायोजक है और अब इस करार को आईपीएल तक बढ़या गया है।’

उन्होंने कहा’ बीसीसीआई और पेटीएम कंपनी का आपस में मजबूत रिश्ता है और हम आगे भी इस साझेदारी को बरकरार रखेंगे। यह करार अगले पांच वर्षों के लिये होगा।’ पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा’ हम आईपीएल के साथ अंपायर पार्टनर बनकर बहुत खुश हैं। पेटीएम ब्रांड के लिये क्रिकेट काफी अहम रहा है और भारतीय टीम के बाद आईपीएल के साथ अब यह रिश्ता और मजबूत होगा।’

 अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Exit mobile version