पंत भविष्य में भारत के शानदार खिलाड़ी होंगे : गांगुली

By Desk Team

Published on:

कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में मिली जीत की तारीफ करते हुए कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य है। पिछले साल अगस्त में टेस्ट में पदार्पण करने वाले 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने 350 रन बनाये जो चेतेश्वर पुजारा के बाद श्रृखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने विकेट के पीछे भी 20 कैच पकड़े जो किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय रिकार्ड है। वह भविष्य में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी होगा। उसके लिए यह सीरीज अच्छी रही और वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Exit mobile version