पंड्या की हुई शादी फिक्स , ये खूबसूरत लड़की बनने वाली उनकी दुल्हन

By Desk Team

Published on:

जनाब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है तो क्रिकेट प्लयेर्स भी इस शहनाई के माहौल में कहाँ पीछे रहते है। आपको बता दें की मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले क्रुणाल पंड्या जो की हार्दिक पंड्या के भाई भी है वो जल्द ही शादी करने जा रहे है।

पंड्या बंधुओं के पिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की बड़े भाई क्रुणाल की शादी तय हो चुकी है। वे 27 दिसम्बर को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी करने वाले है। हार्दिक भी अपने भाई की शादी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित है।

आईपीएल के आखिरी सीजन में क्रुणाल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और मुंबई इंडियन के टाइटल जीतने में भी इन दोनों भाइयों का अहम योगदान रहा था। बकौल हार्दिक के पिता , “शादी को लेकर परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं और जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

शादी का फंक्शन मुंबई के जे डब्ल्यू होटल में होगा। इसके लिए 1 हजार लोगों को इन्विटेशन भेजें जायेंगे।” ये खबर जैसी ही बाहर आयी है सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गयी है।

हार्दिक इस समय भारतीय टीम के जबरदस्त आल राउंडर के तौर पर खूब चमक रहे है और उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ रही है। उन्हें अपने भाई की शादी से ज्यादा शुभकामनायें उनके देवर बनने की मिलने लगी है।

क्रुणाल और उनकी मंगेतर पंखुड़ी शर्मा की अफेयर की खबर आईपीएल के दौरान से ही चल रही थी उस दौरान उन दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी। पंखुड़ी शर्मा फिल्म मार्केटिंग से जुड़ी हैं और वे दोनों एक दूसरे को कई साल से जानते थे।

क्रुणाल की शादी तो तय हो गई अब क्रिकेट फैन्स को हार्दिक पांड्या की शादी का इंतज़ार होगा। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल की लाइफ में ये लेडी लक की परमानेंट एंट्री उनकी किस्मत के दरवाजे को और कितना चमकाती है ये तो समय ही बताएगा पर हमारी तरफ से भी पंड्या परिवार को ढेर साड़ी शुभकामनायें।