चौथे वनडे में पांड्या बने ‘सिक्सर किंग’, बनाया अनोखा रिकार्ड

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पडा है। बेंगलोर के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 335 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट सेना 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकीं लेकिन इन सबसे इतर टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है।

Source

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच के दौरान एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच में पांड्या ने 40 गेंदो में 41 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने शानदार 3 छक्के जड़े। अपने इसी अंदाज के चलते पांड्या वनडे मैच के दौरान 2017 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Source

उन्होंने इंग्लैंड के वनडे कप्तान ऑयन मॉर्गन के 26 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2017 सिक्सर किंग बने। पांड्या ने 2017 में खेले गए 21 वनडे मैच की 17 पारियों में कुल 28 छक्के लगाए हैं।

Source

इसके अलावा इस सूची में तीसरे नंबर पर 15 मैचों में 24 छक्के लगाने वाले बेन स्टोक्स हैं वहीं 2017 में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 14 मैचों में 24 छक्के लगाए हैं और 22 मैचों में 18 छक्के लगाने वाले कप्तान कोहली इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और इंग्लैंड के मोइन अली 17 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से छठें नंबर पर हैं।

Source

वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में खेले 22 मैचों में 16 छक्के लगाए हैं। धोनी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. 2017 में वनडे के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप दस बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं।

Exit mobile version