दिहाड़ी मजदूर से भी कम सैलरी में खेल रही हैं पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर्स, एक दिन का मिलता है इतना पैसा

By Rahul Singh Karki

Published on:

Pakistan women cricketers salary

Pakistan women cricketers salary : हाल ही में BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए उनकी मैच फीस दो गुना बढ़ा दी है। बोर्ड ने यह काम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया है। अब महिला खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी। वनडे और टेस्ट में खेलने वाली सीनियर महिला क्रिकेटरों को अब प्रतिदिन 50,000 रुपये मिलेंगे। टी20 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन की खिलाड़ियों को 25,000 रुपए और बाकी खिलाड़ियों को ₹12,500 रुपए मिलेंगे

Pakistan women cricketers salary : पाकिस्तान में इतनी है महिला क्रिकेटर्स की फीस

Pakistan women cricketers salary

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में महिला क्रिकेटर्स की स्थिति काफी खराब है। PCB के द्वारा महिला क्रिकेटर्स को सिर्फ 20,000 पाकिस्तानी रुपए मैच फीस मिलती है। जो भारतीय रुपए में लगभग 6,400 रुपए होते हैं। अगर तुलना करें तो PCB उन्हें बेहद कम फीस देता है। जूनियर स्टेज पर यह फीस और भी कम हो जाती है। घरेलू क्रिकेट में कॉन्ट्रैक्ट वाली खिलाड़ियों को हर महीने 35,000 पाकिस्तानी रुपए मिलते हैं, जो करीब 11,200 भारतीय रुपए होते हैं।

हाल ही में घटाई मैच फीस

Pakistan women cricketers salary

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी, उसी टूर्नामेंट के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत काफी खराब चल रही है। वैसे तो पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर्स की सैलरी पहले ही कम थी, लेकिन PCB ने उनकी फीस को और घटा दिया है। पहले पाकिस्तान की घरेलू महिला क्रिकेटरों की मैच फीस 25,000 पाकिस्तानी रुपए थी, जो अब घटकर 20,000 पाकिस्तानी रुपए कर दी गई। यह महिला क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा झटका रहा।

महिला क्रिकेटर्स के लिए कम मौके

Pakistan women cricketers salary

पाकिस्तान महिला टीम ICC रैंकिंग में वनडे और टी20 में 8वें स्थान पर है। जिसकी सबसे बड़ी वजह ये भी है कि बोर्ड पुरुष क्रिकेट पर ज्यादा निवेश करता है, जबकि महिला क्रिकेट को नजरअंदाज किया जाता रहा है। दूसरी ओर BCCI महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान मैच फीस दे रही है। ये सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक सीमित नहीं है, BCCI इंटरनेशनल लेवल पर भी महिला और पुरुष खिलाड़ियों को एक जैसी मैच फीस देती है। ऐसे में साफ़ है कि पाकिस्तान क्रिकेट पैसों के मामले में भी भारत से बहुत पीछे है।

ALSO READ : पाकिस्तान का रोना धोना फिर शुरू, ICC के पास जाकर लगाई भारतीय खिलाड़ियों की शिकायत

Exit mobile version