
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बड़े संकट में फंसी हुई है। वजह सिर्फ मैदान पर प्रदर्शन नहीं, बल्कि मैदान से बाहर की उसकी चालें भी हैं। भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच के बाद जब भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक करने से इनकार किया तो पाकिस्तान ने इसे इज्ज़त का सवाल बना लिया। इतना ही नहीं, उसने इस मामले को तूल देकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी कर डाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप से पायक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने इस मांग को ठुकरा दिया। यानी 17 सितंबर को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी वही रेफरी रहेंगे। यही बात पाकिस्तान के लिए गले की हड्डी बन गई है। PCB ने साफ कहा था कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो टीम अगला मैच खेलने नहीं उतरेगी।
15 सितंबर को खेले गए मुकाबले में UAE ने ओमान को 42 रन से हराकर एशिया कप की दौड़ को और दिलचस्प बना दिया। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE का मैच ग्रुप-ए का नॉकआउट मुकाबला बन गया है। जो भी टीम जीतेगी, वही भारत के साथ सुपर-4 में जगह बनाएगी। इस लिहाज से ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है।
अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्या करेगा?
1. अगर PCB अपनी धमकी पर अड़ा रहता है और टीम मैदान पर उतरने से इनकार कर देती है, तो सीधे-सीधे उसे एशिया कप से बाहर होना पड़ेगा।
2. अगर पाकिस्तान मैदान पर उतरकर मैच खेलता है, तो उसकी एशिया कप की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, लेकिन इसके लिए उसे UAE टीम को हराना भी होगा।