Pakistan Cricket Board ‘बिस्किट’ के बाद लाया ‘ओए-होए’ ट्रॉफी, जमकर उड़ा मजाक

By Desk Team

Published on:

Pakistan Cricket Board को लगभग एक महीने पहले बिस्कुट ट्रॉफी को लेकर काफी मजाक उड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान की टी20 सीरीज हुई थी तो उसने उस ट्रॉफी का नाम बिस्कुट ट्रॉफी रखा गया था। अब एक बार फिर से इंटरनेशनल ट्रॉफी का अजीबोगरीब नाम रखने की वजह से पीसीबी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक सेरेमनी रखी जाती है जहां पर ट्रॉफी प्रदर्शित होती है जो विजेता को जीतने पर मिलनी होती है। उसी तरह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ट्रॉफी सेरेमनी हुई लेकिन यह ट्रॉफी सेरेमनी सोशल मीडिया पर मजाक बनकर ही रह गई।

Pakistan Cricket Board ने पहले किया ट्वीट

Pakistan Cricket Board ने बिस्कुट ट्रॉफी के बाद अब एक बार फिर से लोगों के सामने खुद को ट्रोल करने का मौका दिया है। इस बार उन्होंने ट्रॉफी का नाम रखा है- ओए होए ट्रॉफी। यह नाम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज के लिए रखा है। इस ट्रॉफी का अनावरण हाल ही में हुआ है। उम्मीद के अनुसार पीसीबी को फैन्स ने इस बार भी ट्रोल किया है। स्पॉन्सर द्वारा इस तरह के नाम सुझाने की भी कड़ी आलोचना की गर्ई है।

लोगों ने बना दिया Pakistan Cricket Board का मजाक

https://twitter.com/Shahzad64953572/status/1063088649548505088

सोशल मीडिया पर जब से इस ट्रॉफी का नाम सामने आया है उसके बाद से Pakistan Cricket Board का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैन्स बोर्ड को बिस्कुट और ओए होए के बाद अब ट्रॉफी के लिए कई मजेदार नामों का सुझाव दे रहे हैं।

https://twitter.com/gibberish_talks/status/1063290178536501249

सोशल मीडिया पर फैन्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी ट्रोल कर रहे हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर इस ट्रॉफी केनाम को शेयर कर लिख रहे हैं कि पाकिस्तान में तब्दीली आ गई है।