Pakistan को भारत की फील्डिंग से मिला तोहफा, Sahibzada Farhan की फिफ्टी से स्कोर 171/5

By Anjali Maikhuri

Published on:

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में एक बार फिर माहौल गर्म रहा। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि पिछली रात मैदान पर ओस थी और पिच भी गेंदबाज़ों के लिए मददगार लग रही थी। इस फैसले के साथ भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए – जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया, जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया।

भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने तीनों मैच जीत लिए हैं, और इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह को बाहर किया गया है।

टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा,

“हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। पिच ठीक लग रही है और कल ओस भी थी। शुरू से हम इस टूर्नामेंट को नॉकआउट जैसा ही मानकर चल रहे हैं, तो आज भी कुछ नहीं बदला है। पिछला मैच (अबू धाबी में) बिल्कुल अलग विकेट पर था। बुमराह और वरुण टीम में वापस आए हैं।”

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि अगर उन्हें टॉस जीतने का मौका मिलता, तो वो भी पहले गेंदबाज़ी ही चुनते।

“हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। नया दिन है, नई चुनौती है। माहौल बिल्कुल सामान्य है। पिच थोड़ी धीमी लग रही है। हम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे। हमारी टीम में दो बदलाव हैं – हसन नवाज और खुशदिल शाह आज नहीं खेल रहे।”

टॉस के बाद एक बार फिर वही दृश्य सामने आया जो पिछले मुकाबले में देखा गया था। सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया और सीधे चले गए। ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी जब ऐसा हुआ था, तब इसे लेकर काफी चर्चा और विवाद हुआ था। इस बार भी वैसी ही स्थिति रही और दोनों कप्तानों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा फिर नहीं दिखी।

भारत की Playing 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

इस मैच की शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा ही खास होते हैं और हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों की उम्मीदें आसमान पर थीं।

Exit mobile version