PAK VS ZIM 1st ODI : बारिश से बाधित मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराया

By Ravi Mishra

Published on:

क्रिकेट फैंस इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और आईपीएल ऑक्शन में व्यस्त है। उधर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक ओडीआई सीरीज भी चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 80 रनों से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिम्बाब्वे के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 40 रन की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार विकेट्स लिए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सके और 205 रन पर ऑल आउट हो गए। पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान और फैसल अकरम ने 3-3 विकेट झटके।

जिम्बाब्वे के तरफ से बल्लेबाज रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। सिकंदर रजा ने 39 रनों की पारी खेली। पहली पारी के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान 206 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा। पाकिस्तान के इनिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और सैम आयूब 17 के स्कोर तक पवेलियन में पहुंच गए। 60 रन तक आते आते पाकिस्तान 6 विकेट गंवा चुका था। फिर बारिश आई और दोबारा मैच शुरू ही नहीं हो सका। DLS मेथड से जिम्बाब्वे के 80 रन से विजयी घोषित किया गया।

जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान के सामने बड़ी चुनौति है। दूसरा मैच बुलावायो में 26 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान की नजर इस मैच को जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी करने की होगी।