
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे ओडीआई मुकाबले में पाकिस्तान ने बाजी मारी। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से बुरी तरह हराया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की। हारिस राउफ ने 5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी के दौरान जब एडम जैम्पा बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक अजीब सा वाक्या देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम एक कैच पर अपील कर रही थी। अंपायर ने नॉट आउट दिया। जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने बल्लेबाज जैम्पा से ही पूछा कि उन्हें रिव्यू लेना चाहिए या नहीं।
युवा बल्लेबाज सईम आयुब का शानदार प्रदर्शन। ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी गेंदबाजी यूनिट के सामने सईम आयुब ने शानदार बल्लेबाजी की और 71 गेंदों का सामना कर 82 रन बनाए। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने भी 69 गेंदों में 64 रन स्कोर किए।
जहां तक पाकिस्तान की बात है, पहली पारी में ग्रीन टीम के लिए हारिस रऊफ स्टार गेंदबाज रहे। अपने नाम पांच विकेट लेकर रऊफ अपनी टीम के लिए शानदार रहे। इसके अलावा, शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए, जबकि नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने भी एक-एक विकेट लिए। 3 मैच की ODI सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। रविवार को पर्थ में इस ओडीआई सीरीज का डिसाइडर खेला जायेगा।