इस टीम के जीतने पर ही बना सकती है किंग्स XI पंजाब प्ले ऑफ में अपनी जगह

By Desk Team

Published on:

आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शुरूआत ही बहुत शानदार तरीके से की थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने शुरू के 6 मैचों में 5 जीते थे। किंग्स इलेवन पंजाब की ऐसी शुरूआत देखकर ऐसा लगा रहा था कि यह टीम प्लेऑफ में आसानी से चली जाएगी।

लेकिन अब किंग्स इलेवन के प्रदर्शन को देखा जाए तो वह बिल्कुल ही उलटा हो गया है और किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने प्रशंसकों को निराश कर दिया है।

आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब बाहर निकलने की कागार पर खड़ी हो गई है। किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो वह टॉॅप से सीधा सातवें नंबर पर आ गई है। अगर इन्हे प्लेऑफ़ मे क्वालीफाई करना है तो इन्हे चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़े अंतर से हराने की आवश्यकता है।अगर यह ऐसा करने मे असमर्थ रहते है तो यकीनन यह प्लेऑफ़ से बाहर हो जाएगे।

अगर किंग्स इलेवन पंजाब जीत हासिल भी कर लेती है तो इन्हे दूसरी टीमो के नतीजो पर निर्भर रहना पड़ेगा। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम चाहेगी कि 20 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच मे दिल्ली डेयरडेविल्स ही जीते। इसके साथ साथ किंग्स इलेवन पंजाब यह भी दुआ करेगी कि आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयलस आसानी से आरसीबी को हरा दे।

अगर आज होने वाले मैच मे आरसीबी हार जाती है और साथ ही पंजाब अपना अंतिम मैच बड़े अंतर के साथ जीत जाती है।तो आरसीबी और मुंबई इंडियंस के 12-12 अंक हो जाएगे। वही अगर राजस्थान रॉयलस की टीम और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के 14-14 अंक हो जाएगे तो इन दोनो मेसे कोई एक नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ़ मे जगह बनाएगा।

इन मैच पर रहना होगा निर्भर पंजाब को चाहिए ये नतीजे इस प्रकार हो जायेंगे अंक

राजस्थान बनाम आरसीबी राजस्थान पंजाब – 14

दिल्ली बनाम मुंबई दिल्ली राजस्थान -14

चेन्नई बनाम पंजाब पंजाब मुंबई – 12, आरसीबी -12

किंग्स इलेवन पंजाब की नेट रन रेट -0.490 है और वही राजस्थान रॉयलस की नेट रन रेट -403 है।अब सिर्फ नेट रन रेट ही कुछ कमाल कर सकती है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version