
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो हमें खुशी देता है। हमें इंजोय करने का मौका देता है। लेकिन 27 नवंबर 2014 को क्रिकेट ने पूरी दुनिया को रुला दिया था। क्रिकेट ने ये याद दिलाया था कि वो कितना खतरनाक साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए सितारे फिलिप ह्यूज आज के दिन 10 साल पहले दुनिया छोड़ गए थे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू टूर्नामेंट में फिलिप ह्यूज बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में साथ खेलने वाले सीन एबॉट उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे। सीन एबॉट एक तेज बाउंसर फेंकते है। किस्मत इतनी खराब थी की गेंद हेलमेट के चकमा देते हुए ह्यूज के गर्दन पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी की ह्यूज तुरंत पिच पर ही लड़खड़ाकर गिर गए। ह्यूज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में एडमिट होने के बाद ह्यूज कोमा में चले गए। 2 दिन कोमा में रहने के बाद 27 नवंबर 2014 को ह्यूज दुनिया छोड़ गए। जब ह्यूज को गेंद लगी थी तो उस समय वो 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उसके बाद 'Forever 63 Not Out' को ट्रेंड कराया। उस समय विश्व क्रिकेट के सभी बड़े क्रिकेटर ने फिलिप ह्यूज के मौत पर शोक व्यक्त किया था। ह्यूज के अंतिम यात्रा में उस समय के सभी बड़े ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शामिल हुए थे।
27 नवंबर को फिलिप ह्यूज की मौत को 10 साल पूरे हो गए। ह्यूज ने अपने पहले ही अंतरर्राष्ट्रीय मुकाबले में शतक जड़ विश्व क्रिकेट में अपना आगाज किया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ह्यूज को सम्मान देते हुए घरेलू मैचों में सभी खिलाड़ियों को काला आर्म बैंड बांधने को कहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी काला आर्म बैंड बांध कर उतरे।
फिलिप ह्यूज के लिए डेविड वॉर्नर ने शेयर किया पोस्ट।