आज के दिन भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास में एक बहुत बड़ा कारनामा किया था उन्होंने भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंदर सेहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ा था विराट और भारतीय टीम ने उस टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए थे जिस टीम के गेंदबाजों से अक्सर सभी डरा करते हैं
आज ही के दिन 2013 में वनडे प्रारूप की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में खेले गए दूसरे वनडे में केवल 52 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। कोहली सबसे तेज वनडे शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
कोहली की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 360 रन का विशाल लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। टीम इंडिया ने 39 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मुकाबला जीता था। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था। वीरू ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था
विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने विश्व के संभवत: सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का मजाक बना दिया था। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ाते हुए 39 गेंदें शेष रहते केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था