जसप्रीत बुमराह के साथ अपने रिलेशन पर राशि खन्ना ने तोड़ी चुप्पी कहा…

By Desk Team

Published on:

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जो मैदान पर आते ही अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक खूबसूरत हसीना की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। खबरों की माने तो बुमराह व तेलुगू अभिनेत्री राशि खन्ना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इन दोनों के प्यार के चर्चे अब जरा चार्चा में हैं। अब यह केवल अफवाह है या सच अब इस बात का तो बुमराह और राशि को ज्यादा अच्छे से मालूम होगा। लेकिन इन दोनों का नाम इन दिनों खूब उछला रहा है। जबकि दोनों में से किसी ने भी अभी इन खबरों की पुष्टिï नहीं की है।

लेकिन राशि ने अब चुप्पी तोड़ी है। एक चैट शो के दौरान राशि ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि ‘मुझे पता भी नहीं कि मेरा नाम उनके साथ क्यों जोड़ा जा रहा है।

मैं बस जानती हूं कि वो एक क्रिकेटर हैं और इससे ज्यादा मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानती। यह सोशल मीडिया पर पकने वाली एक खिचड़ी मात्र है और कुछ नहीं।

“राशि ने यह भी कहा कि मैं इस तरह के अफवाहों से परेशान हो चुकी हूं। न आज तक मैं उनसे मिली हूं, न कुछ जानती हूं। हां, मुझे सिर्फ इतना पता है कि वे एक भारतीय क्रिकेटर हैं।

बिना किसी तथ्य के इस तरह की निराधार बातें नहीं होनी चाहिए। किसी महिला को लेकर ऐसी अफवाहें, हैरान होता है सुनकर।

अब आगे यह देखन बेहद दिलचस्प होगा कि बुमराह राशि के बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। राशि की फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में आई फिल्म थोली प्रेमा हिट हुई है। बता दें कि राशि इस साल तमिल में डेब्यू भी करेंगी। उनके पास अभी 3 फिल्में हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Exit mobile version