न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मुकाबलों की ODI सीरीज में ग्राउंड पर एक ऐसी चीज देखने को मिली जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों को चौंका दिया मुकाबले के बिच में एक खिलाड़ी की जगह कोच फील्डिंग करते हुए नज़र आए। क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत अलग केस में यह देखने को मिलता है एक कोच को अपनी टीम के लिए जब सब्स्टिटूट फील्डर के रूप में आना पड़े।
यह इंसिडेंट तब हुआ जब साउथ अफ्रीका ने सोमवार को 3 मुकाबलें की वनडे सीरी के मैच में न्यूजीलैंड का सामना किया। साउथ अफ्रीका के आधे खिलाड़ी SA20 की कमिटमेंट वजह से टीम के लिए प्रस्तुत थे जिसकी वजह से टीम में खिलाड़ियों की कमी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से उनके फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावू को कुछ समय के लिए मैदान पर आना पड़ा और दूसरे खिलाड़ी की जगह लेनी पड़ी।
3 मुकाबलें की सीरीज के लिए देश केवल 12 मेंबर्स टीम ही घोषित कर सका। इसलिए फील्डिंग कोच के पास कुछ समय के लिए सब्स्टिटूट फील्डर के रोल में आने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
We don’t see that happening too often! 😅
South Africa’s fielding coach Wandile Gwavu came on as a substitute fielder during the New Zealand innings! 👀#TriNationSeriesonFanCode pic.twitter.com/ilU5Zj2Xxn
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025
ग्वावु को न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाजी के 37वें ओवर में मैदान पर देखा गया। कैमरे ने तुरंत साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच पर ध्यान केंद्रित किया, और सोचा कि आखिर हुआ क्या है। यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, और फैंस जमकर इस बारे में कर रहे हैं।