No- ball और ड्रॉप कैच ने रोके बुमराह के 9 विके...

बुमराह का SENA में 10वां फाइव विकेट हॉल
Jasprit Bumrah
Jasprit BumrahImage Source: Social Media
Published on

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, लेकिन खराब फील्डिंग और थोड़ी बदकिस्मती की वजह से वह और ज्यादा विकेट नहीं ले सके। उनके इस जबरदस्त स्पेल के बाद क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि अगर नो बॉल और तीन ड्रॉप कैच न होते तो बुमराह 9 विकेट तक ले सकते थे।सचिन ने एक्स (Twitter) पर लिखा – “बधाई हो बुमराह! एक नो-बॉल और तीन मिस कैच तुम्हें 9 विकेट लेने से रोक गए।” वाकई, बुमराह ने अकेले दम पर इंग्लैंड की पूरी टीम को 465 रन पर समेटा और भारत को 6 रन की मामूली बढ़त दिलाई।मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने बुमराह की गेंदों पर तीन अहम कैच छोड़े – बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक का। इतना ही नहीं, बुमराह ने ब्रुक को एक बार शून्य पर आउट भी कर दिया था, लेकिन वह नो-बॉल निकली, जिससे ब्रुक बच गए।

फिर भी, बुमराह ने 24.4 ओवर में 5 विकेट लेकर 83 रन दिए और उनका इकॉनमी रेट रहा 3.36। यह बुमराह का SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में 10वां पांच विकेट हॉल था, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का सबसे ज्यादा है। अगर वह दो और फाइव विकेट हॉल लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (11 SENA फिफर) से भी आगे निकल जाएंगे।बुमराह ने अब तक अपने करियर में 12 बार बाहर (विदेशों में) 5 विकेट लिए हैं, जो पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी है। फर्क ये है कि बुमराह ने ये कारनामा सिर्फ 34 टेस्ट में कर दिखाया, जबकि कपिल देव को इसके लिए 66 टेस्ट खेलने पड़े थे। खास बात ये है कि बुमराह के सिर्फ दो फाइव विकेट हॉल भारत में आए हैं, बाकी सब विदेश में।

Sachin Tweet
Sachin TweetImage Source: X

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो उन्होंने दूसरे सेशन की शुरुआत 327/5 से की थी। हैरी ब्रुक (99 रन, 112 गेंद, 11 चौके और 2 छक्के) ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की, लेकिन शतक से चूक गए। वहीं जेमी स्मिथ (40), क्रिस वोक्स (38) और ब्रायडन कार्स (22) ने भी अहम योगदान दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 128 रन भी खर्च कर दिए।भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का न्योता पाया। टीम की शुरुआत मज़बूत रही – यशस्वी जायसवाल ने 101 रन, कप्तान शुभमन गिल ने 147 रन और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 134 रनों की शानदार पारी खेली। भारत एक समय 430/4 पर था, लेकिन बेन स्टोक्स (4/66) और जोश टंग (4/86) ने मिडल और लोअर ऑर्डर को झटका दिया।

इस मुकाबले में बुमराह ने साबित किया कि वे क्यों भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वे अगली पारियों में भी ऐसे ही प्रदर्शन से टीम को जीत दिला पाएंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com