नितीश राणा ने दी थी कोहली को गन्दी गन्दी गलियां पर कोहली ने जो किया वो …………

By Desk Team

Published on:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकत्ता नाइट राईडर्स के बीच रविवार को हुए मैच में नितीश राणा ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं नितीश राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बल्लेबाजी में 25 गेंदो को सामना करते हुए 34 रन बनाए थे।

इसके अलावा यदि बात गेंदबाजी की करें तो इन्होंने विराट कोहली और एबी डीवीलीयर्स का विकेट हासिल करके मैच का रूख पूरी तरह से बदल लिया था। आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली को गाली देने वाले नितीश राणा को कोहली ने शानदार उपहार दिया है। कोहली ने नितीश राणा को विराट कोहली को बैट तोहफे के तौर पर दिया है।

नितीश राणा ने इस बैट के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और विराट कोहली का आभार व्य्क्त किया है।नितीश राणा ने कोहली की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट से कहा है

कि “जब आप खेल के महानतम खिलाड़ियों से अपनी सराहना प्राप्त करते हैं, तो इसका मतलब आप कुछ सही कर रहे हैं। इस बल्ले के लिए धन्यवाद, विराट भैया, यह एक ऐसा प्रोत्साहन था। जिसकी मुझे काफी जरुरत भी थी”।

नितीश राणा के आईपीएल करियर की बात करे तो इन्होने अब तक 19 मैच खेले है , जिसमे इन्होने 31.40 की शानदार औसत के साथ 471 रन बनाए है ।

औसत के साथ साथ इनकी 130 की स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार है।नितीश राणा ने अपने आईपीएल मे अब तक 4 अर्धशतक लगाए है ।नितीश राणा घरेलू क्रिकेट मे दिल्ली की टीम से खेलते नजर आते है ।दिल्ली की टीम से यह अक्सर शानदार प्रदर्शन करते ही नजर आते है।

बता दें कि इस मैच के दौरान नितीश राणा ने कप्तान विराट कोहली की विकेट लेने के जोश-जोश में गाली दे दी थी। नितीश राणा के इस स्वभाव के बाद वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे