IPL-11 में बने नौ 90, बना एक नया रिकॉर्ड

By Desk Team

Published on:

आइपीएल 2018 के 43वें मैच में जोस बटलर ने अपनी शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दिलाई। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 60 गेंदों की पारी में नाबाद 95 रन बनाए।

इसके साथ ही इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने आइपीएल में लगातार चौथी बार 50+ की पारी ( 67, 51, 82, 95*) खेली।

उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की, जिन्होंने 2016 में इतनी ही बार लगातार 50+ की पारी खेली थी।

वैसे यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम हैं, जिन्होंने 2012 में लगातार पांच बार यह कारनामा किया था।

आइपीएल के 11वें सीजन में शतक की बात करें, तो अब तक तीन बल्लेबाजों (क्रिस गेल, शेन वॉटसन और ऋषभ पंत) ने शतक बनाए हैं, लेकिन, पूरे सीजन में अब तक नौ ऐसे मौके आए, जब बल्लेबाजों ने 90 रनों के आंकड़े को छुआ, जो आइपीएल के किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है।

90 की पारी खेलने वाले बल्‍लेबाज-

95 रन नाबाद: केएल राहुल (पंजाब) विरुद्ध राजस्थान

95 रन नाबाद: जोस बटलर (राजस्थान) विरुद्ध चेन्नई

94 रन: रोहित शर्मा (मुंबई) विरुद्ध आरसीबी

93 रन नाबाद: श्रेयस अय्यर (दिल्ली) विरुद्ध केकेआर

92 रन नाबाद: संजू सैमसन (राजस्थान) विरुद्ध आरसीबी

92 रन नाबाद: विराट कोहली (आरसीबी) विरुद्ध मुंबई इंडियंस

92 रन नाबाद: शिखर धवन (हैदराबाद) विरुद्ध दिल्ली

91 रन नाबाद: जेसन रॉय (दिल्ली) विरुद्ध मुंबई

90 रन नाबाद: एबी डिविलियर्स (आरसीबी) विरुद्ध दिल्ली

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार।

Exit mobile version