Nimrat Kaur ने रवि शास्त्री के साथ अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, ट्वीट करके किया यह खुलासा

By Desk Team

Published on:

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री Nimrat Kaur को लेकर कल से मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि वह अपने से 20 साल बड़े रवि शास्त्री को डेट कर रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bj-cz3xgQ9-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस मामले में अब निम्रत कौर ने चुप्पी तोड़ते हुए एक ट्वीट किया है। बता दें कि इस ट्वीट में निम्रत ने साफतौर पर कुछ नहीं लिखा है लेकिन इशारों-इशारों में यह बात कह दी है कि उनके लिंकअप की सारी ही खबरें बेबुनियाद है।

https://www.instagram.com/p/BnBUe8sHc_0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Nimrat Kaur ने कहा मेरे अफेयर की खबरें सारी झूठी हैं

Nimrat Kaur ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा, “फैक्ट ये है कि मुझे रूटकेनाल करवाना है। बाकी सब आप जो खबरें पढ़ रहे हैं मनघडंत कहानियां हैं। कई बार मनघडंत कहानियां आपको हर्ट कर सकती हैं।”

दो साल तक एक दूसरे को किया था डेट

Nimrat Kaur के इस ट्वीट से यह तो साफ हो चुका है कि वह अपने और रवि शास्त्री के अफेयर को लेकर सफाई दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खबरें आ रही थीं कि फिल्म अभिनेत्री निम्रत कौर अपने से 20 साल बड़े पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को डेट कर रहे हैं।

अब हो गया है रवि शास्त्री और Nimrat Kaur का ब्रेकअप

लेकिन इन खबरों के बीच यह भी खबरें आ रही हैं कि Nimrat Kaur और रवि शास्त्री एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले ही इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है और वह अब साथ में नहीं हैं।

https://www.instagram.com/p/Bjy4QtIg_In/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

मीडिया खबरें यह भी दावा कर रहे थे कि यह दोनों पिछले दो महीने से नहीं बल्कि दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। निम्रत और रवि शास्त्री को कर्ई इवेंट्स पर साथ देखा गया था। बता दें कि इन दोनों की मुलाकात एक कार लॉन्च के मौके पर साल 2015 में हुर्ई थी।