
महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम मुक़ाम पर पहुंच गया है और हमें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट मिल गए हैं अगर फाइनलिस्ट की बात करे तो पहले साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर फाइनल में जगह पक्की की तो अब न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनायी अब एक बड़ा फ़ाइनल मुक़ाबला हमें देखने को मिलेगा न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच
कल वेस्ट इंडीज और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया था न्यूजीलैंड ने एक बार फिर गेंदबाजों के दम पर कम स्कोर का सफलतापूर्क बचाव किया और वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में हराकर महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दक्षिण अफ्रीका जिसने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी वहीं 2010 के बाद से न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से डियांड्रा डॉटिन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी प्रभाव छोड़ा और 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन विकेट लिए, जबकि अमेलिया कैर को दो तथा फ्रान जोनास, लिया ताहुहू और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए
वेस्टइंडीज ने 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। डॉटिन हालांकि, टिकी रहीं और उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, अमेलिया ने डॉटिन को आउट कर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। डॉटिन के अलावा वेस्टइंडीज का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और उसका सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया।
न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ और उसकी आधी टीम 98 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर और सूजी बेट्स के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। बेट्स ने 26 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के अंतिम मैच में भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे, लेकिन उस मैच में भी टीम ने गेंदबाजों के दम पर जीत दर्ज की थी और सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। एक बार फिर गेंदबाज ही न्यूजीलैंड टीम को मुश्किल से उबारने में सफल रहे। वेस्टइंडीज के लिए डॉटिन ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि एफी फ्लेचर को दो विकेट मिले।