तारीख थी 6 जून…. मौका था T20 विश्व कप का और आमने सामने थे पाकिस्तान और अमेरिका…मैच से पहले तो सभी का यही मानना था कि पाकिस्तान का पलड़ा अमेरिकी टीम पर बहुत भारी है। हो भी क्यों ना.. टीम में बाबर आजम जैसा स्टार खिलाड़ी हो शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ जैसे कुछ वर्ल्ड क्लास बोलर्स हों तो कोई भी पाकिस्तान को फेवरेट मानेगा। वहीं सामने वाली टीम में कोरी एंडरसन के अलावा ऐसा एक भी नाम नहीं था जिसे बड़े स्टेज पर दर्शक जानते हों। लेकिन पाकिस्तान की टीम अक्सर बड़े स्टेज पर एसोसिएट या अपनी से कम रैंकिंग वाली टीम से हारने का कारनामा कर चुकी थी, ऐसे में फैंस यहां भी किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे और मैच में….. हुआ भी कुछ वैसा ही।
पाकिस्तान के वो तमाम बल्लेबाज अपनी ख्याति के अनुरूप ही खेले और जैसे तैसे टीम 159 रन तक पहुंच पाई और मैच में अच्छी खासी पकड़ छूटने के बावजूद आखिरी ओवर से पहले अमेरिकी टीम के सामने 15 रन की चुनौती रखने में कामयाब रहे। लेकिन usa के कप्तान आरोन जोन्स और नीतीश कुमार ने 14 रन बनाकर मैच टाई किया। उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर को सुपर ओवर की जिम्मेदारी दी जिसे आमिर ने 6 गेंदों के ओवर में कुल 9 गेंद फेंक दी और रन खा लिए 18।
19 रन का पीछा करने के पाकिस्तान ने भेजा इफ्तिखार अहमद और फख्र जमान को या यूं कहे कि सिर्फ इफ्तिखार को ही क्यों कि फख्र को तो 1 भी गेंद खेलने को मिली ही नहीं। अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने एक कमाल का स्पैल डालते हुए इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया और सिर्फ 10 रन देकर पाकिस्तानी टीम को रोक दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी। उस समय सारे विश्व ने usa की जीत को खूब सेलिब्रेट किया था।
लेकिन कल usa एक बार सुपर ओवर खेल रहा था और सामने थी नेपाल … और नेपाल ने दिखाया कि डेथ और सुपर ओवर में गेंदबाजी कैसे होती है। नेपाल ने usa के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में अमेरिकी टीम 19 ओवर में 164 रन बना चुकी थी और उनकी तय नजर आ रही थी लेकिन सोमपाल कमी ने कमाल का लास्ट ओवर डालते हुए सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट झटक लिए और मैच टाई कर दिया। सुपर ओवर की जिम्मेदारी एक बार फिर सोमपाल कमी को मिली और इस बार… वो आखिरी ओवर से भी 2 कदम आगे निकल गए और अपनी सिर्फ 4 गेंदों पर और केवल 2 रनों पर अमेरिकी टीम के एंड्रू गॉस और उसी आरोन जोन्स जैसे बिग हीटर को आउट कर दिया जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैरिस रऊफ और मोहम्मद अमीर की गेंदों की धज्जियां उड़ा दी थी। इसके बाद नेपाल के सामने लक्ष्य सिर्फ 3 रन का था जिसे बचाने की जिम्मेदारी एक बार फिर usa ने अपने बेस्ट बोलर सौरभ नेत्रवलकर को दी लेकिन रोहित पौडल और कुशल भर्तल ने बिना किसी जोखिम के 4 गेंद में पूरा करते हुए मैच जीत लिया। यहीं नहीं नेपाल ने usa को सीरीज में 3 0 से भी हराते हुए क्लीन स्वीप किया। टीम के स्तर खिलाड़ी कुशल भर्तल ने सीरीज में 142 रन बनाए जबकि सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जिनका करन केसी और दीपेंद्र सिंह एरी ने भी जबरदस्त साथ दिया और सीरीज में 4 4 विकेट झटके।
नेपाल ने दिखाया कि भले ही वो क्रिकेट में नए हैं लेकिन उनके खिलाड़ी समय के साथ साथ और बेहतर होते जा रहे हैं। टी20 विश्व कप में सिर्फ इस टीम ने लगभग दक्षिण अफ्रीका को भी हरा ही दिया था लेकिन उस दिन शायद किस्मत अफ्रीका के साथ थी जो इस टीम को अपनी पहली विश्व कप जीत से महरूम रहना पड़ा था। लेकिन नेपाल की टीम आज विश्व क्रिकेट को यह बता रही है कि आने वाले समय में यह टीम एक बड़ी टीम जरूर बनेगी।