नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि वह जिन क्रिकेटरों के साथ खेले हैं उसमें आशीष नेहरा सबसे समझदार क्रिकेटरों में से एक हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला का पहला मैच नेहरा के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच है, जिन्होंने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु किया था।
कोहली ने कहा, एक तेज गेंदबाज के लिये 19 साल तक खेलना एक महान उपलब्धि है। मैंने जिन खिलाडय़रों के साथ खेला है वह उनमें सबसे समझदार खिलाडय़रों में से एक है, वह हमेशा युवाओं की मदद के लिये तैयार रहते हैं। उन्हें पता है किस परिस्थिति में क्या करना है। उनका साथ छूटने से निराश हूं, लेकिन यह उनके घरेलू मैदान पर हो रहा।







