महिला लीग से पहले घरेलू क्रिकेट सुधारना जरूरी : मिताली

By Desk Team

Published on:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा है कि देश में पुरूषों की तरह महिलाओं के लिये इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) जैसे टूर्नामेंट शुरू करने से पहले घरेलू स्तर पर महिलाओं के क्रिकेट को सुधारने की जरूरत है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) गत माह अप्रैल में आईपीएल के 11वें संस्करण से पहले महिलाओं के लिये भी प्रदर्शनी मैच आयोजित करेगा। भारतीय महिला टीम के गत वर्ष विश्वकप में फाइनल तक पहुंचने और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद महिला क्रिकेट को लेकर बोर्ड भी काफी सजग दिखाई दे रहा है।

मिताली ने हालांकि माना कि देश में महिलाओं की लीग शुरू करने से पहले घरेलू स्तर पर महिलाओं के खेल को मजबूत किये जाने की जरूरत है। कप्तान ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा’ आईपीएल जैसे किसी भी टूर्नामेंट के लिये पहले आपके पास खिलाड़यों का पूल होना चाहिये। मैंने पहले ही कहा है कि महिला ए टीम में भी हमें अच्छे खिलाड़यों की जरूरत है। जब हमारे पास ऐसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ होंगे तभी आईपीएल जैसा टूर्नामेंट खेला जा सकता है।’ 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा’ आपको घरेलू खिलाड़यों को तैयार करना होता है। लेकिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यों में काफी फर्क होता है और इससे भी महिला क्रिकेट को ज्यादा आगे बढ़ने में मुश्किलें आती हैं। इसलिये हमें युवा खिलाड़यों को आगे बढ़ना होगा।

मिताली ने कहा’ मेरा निजीतौर पर मानना है कि पहले हमें मजबूत घरेलू ढांचा तैयार करना होगा ताकि उसमें से गुणवत्ता वाले खिलाड़यों को चुना जा सके, उसी के बाद आईपीएल जैसे किसी लीग के बारे में सोचा भी जा सकता है। नहीं तो आपके पास इसके लिये खिलाडी ही नहीं होंगे।’ इस मौके पर मौजूद अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने भी मिताली की बात पर सहमति जताई। झूलन ने कहा’ यह सही है कि हमें अपने घरेलू ढांचे को पहले मजबूत करना होगा।’ भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय टी 20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरूआत गुरूवार से मुंबई में होगी। मिताली एंड कंपनी इस वर्ष होने वाले टी-20 विश्वकप के लिये भी तैयारी में जुटी है ऐसे में उसकी घरेलू मैदान पर इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन पर निगाहें लगी हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।