
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के पांचवें और निर्णायक मुकाबले में जहां मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं मैदान के बाहर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का गुस्सा भी सुर्खियों में आ गया है। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के एक फैसले को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई है। दरअसल, बात खेल के चौथे दिन की है जब तेज गेंदबाज आकाश दीप को गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का एक शॉट सीधा आकाश दीप की पिंडली पर जा लगा, जिससे वो काफी दर्द में नजर आए। इस बीच शुभमन गिल भी उनसे पूछते देखे गए कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है। इस पूरी घटना को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि जब टीम के पास एक पूरी तरह फिट गेंदबाज अर्शदीप सिंह मौजूद हैं, तो फिर आधे फिट खिलाड़ी को खिलाने का क्या तुक बनता है?
नवजोत सिंह सिद्धू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “आप इंजेक्शन के साथ आकाश दीप को एक टेस्ट मैच में खिला रहे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हैं। आपने उन्हें क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाजों के साथ जाना गुनाह है। ये एक बहुत बड़ा क्राइम है।” सिद्धू का मानना है कि इस तरह के फैसले खिलाड़ियों के करियर और टीम के प्रदर्शन दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। एक अहम मुकाबले में जब टीम को पूरी ताकत के साथ उतरना चाहिए, वहां चोटिल खिलाड़ियों के साथ उतरना रणनीतिक गलती हो सकती है।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्होंने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। खास बात यह है कि वह पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी में विविधता लाने की काबिलियत रखते हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम में मौका न देना कई पूर्व क्रिकेटरों की नजर में हैरानी भरा फैसला है। इस वक्त सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। भारत के लिए पांचवां टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है, ताकि सीरीज बराबरी पर खत्म हो सके। खेल के पांचवें और अंतिम दिन की बात करें तो इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत को जीत के लिए केवल 4 विकेट लेने हैं। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है, जहां हर एक रणनीति का महत्व और हर एक फैसले का वजन साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है।