नाडा नहीं कर सकता क्रिकेटरों का डोप टेस्ट: बीसीसीआई

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा देश के क्रिकेटरों का डोप टेस्ट नहीं कर सकती। बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय को कहा है कि उसके पास टेस्ट करने का अपना पूरा एक सिस्टम है, इसलिए नाडा को देश के क्रिकेटरों का टेस्ट करने की कोई जरुरत नहीं है।

बीसीसीआई ने इसके साथ ही कहा कि वह एक स्वायत्त संस्था है और कोई राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं है इसलिए वह नाडा के क्षेत्राधिकार में भी नहीं आता है। भारतीय बोर्ड ने साथ ही कहा कि वह 2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की डोपिंग रोधी संहिता से जुड़ हुआ है जो वाडा की संहिता पर आधारित है और इस कारण उसे अतिरिक्त जांच की जरुरत नहीं है।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा,’ बीसीसीआई एक स्वायत्त खेल संगठन हैं जो दुनिया में क्रिकेट को नियंत्रित करने वाली आईसीसी से संबद्ध है। बीसीसीआई को आईसीसी द्वारा निर्धारित नियम कायदों के तहत अपना संचालन करने की जरुरत है। बीसीसीआई डोपिंग को कतई बर्दाश्त नहीं करता है और उसके सख्त नियंत्रण के कारण भारतीय क्रिकेट डोपिंग से पूरी तरह मुक्त है।