Mustafizur Rahman KKR Exit: IPL हमेशा से सिर्फ क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं रहा, बल्कि इसमें पैसा, राजनीति और देश के हालात भी कई बार असर डालते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ जो हुआ, उसने इसी सच्चाई को फिर से सामने ला दिया है। मुस्ताफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL Auction में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हें खरीदना चाहती थीं। लेकिन अब वह बिना एक भी मैच खेले टीम से बाहर हो गए हैं।
Mustafizur Rahman KKR Exit

मुस्ताफिजुर रहमान ने न तो आईपीएल खेलने से मना किया था और न ही उनके खिलाफ कोई अनुशासनहीनता का मामला था। इसके बावजूद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे कारण क्रिकेट नहीं, बल्कि हाल के राजनीतिक और सामाजिक हालात बताए जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के बाद बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया और इसी के चलते KKR को यह फैसला लेना पड़ा।
Mustafizur Rahman KKR Exit: Mustafizur Rahman को नहीं मिलेगा compensation

मुस्ताफिजुर को अब तक किसी तरह के compensation की उम्मीद नजर नहीं आ रही। आमतौर पर IPL खिलाड़ियों का Insurance होता है, लेकिन वह Insurance सिर्फ चोट या खेल से जुड़ी वजहों पर ही लागू होता है। मुस्ताफिजुर का मामला इनमें से किसी में भी नहीं आता। न वह Injured हुए, न ही उन्होंने IPL के नियम तोड़े।
इसका मतलब साफ है कानूनी तौर पर KKR पर उन्हें पैसे देने की कोई मजबूरी नहीं बनती। राजनीति बनाम खिलाड़ी का भविष्य
BCB ने भी प्रतिक्रिया देते हुए भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग रखी है। इससे साफ है कि मामला सिर्फ एक खिलाड़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों देशों के रिश्तों का असर क्रिकेट पर साफ दिख रहा है।
Also Read: MS Dhoni ने दिया Gaikwad का साथ, Drop होने के बाद किया था Phone







