Hardik Pandya ने शेयर की तस्वीर तो छिड़ गई IPL टीमों में जंग, चेन्नई ने कर दी सबकी बोलती बंद

By Desk Team

Published on:

आईपीएल शुरू होने में अभी तो बहुत समय है। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही ट्विटर पर टीमों के बीच में जंग देखने को मिल रही है। इस जंग में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स शामिल हुए हैं। वैसे आप सब जानते ही हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है।

पूरा मामला क्या था जानें

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज खत्म हुई है जिसमें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पांड्या ब्रदर्स ने अपने ही आईपीएल टीममेट कायरन पोलार्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की है। वेस्टइंडीज टी20 टीम के कायरन पोलार्ड हिस्सा थे। पोलार्ड ने वापस अपने देश लौटने से पहले Hardik Pandya और क्रुणांल से मुलाकात की है।

तीनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं और तीनों में काफी अच्छी दोस्ती भी है। हार्दिक पंड्या ने जब पोलार्ड और क्रुणाल के साथ फोटो शेयर की तो मुंबई इंडियंस ने पांड्या के फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा- इससे बेहतर ऑलराउंडर तिकड़ी खोजकर दिखाएं..हम इंतजार करेंगे।

इस तरह जवाब दिया सनराइजर्स हैदराबाद ने

मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट पर सनराइजर्स हैरदाराबद ने भी एक फोटो रिप्लाई किया जिसमें मोहम्मद नबी, राशिद खान और शाकिब अल हसन दिख रहे हैं। सनराइजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- इंतजार खत्म..

ऐसे बोलती बंद की मुंबई ने हैदराबाद की

मुंबई की टीम ने अपनी तीनों आईपीएल ट्रॉफीज का फोटो शेयर करते हुए लिखा- इंतजार जारी रहेगा…, हालांकि इसके बाद हैदराबाद ने कोई रिप्लाई नहीं किया।

इस तरह की सबकी बोलती बंद सुपरकिंग्स चेन्नई ने

दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से धोनी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मोंद्रू मुगम जिसका मतलब होता है तीन चेहरे।

बता दें कि चेन्नई ने दो साल के बैन के बाद वापसी करते हुए पिछला आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब के साथ ही चेन्नई के पास भी तीन आईपीएल ट्रॉफीज हो गई हैं। उसके बाद किसी ने कोई रिप्लाई नहीं किया।