मुंबई इंडियंस को घबराने की जरूरत नहीं है : पोलार्ड

By Desk Team

Published on:

मुंबई : प्लेआफ में जगह बनाने के बाद आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस को लगातार दो हार झेलनी पड़ी लेकिन उसके कैरेबियाई बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम को घबराने की जरूरत नहीं है। मुंबई को कल किंग्स इलेवन पंजाब ने सात रन से हराया। पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, “इससे साबित होता है कि हम भी इंसान है और हर मैच नहीं जीत सकते। हम प्रदर्शन में सुधार की कोशिश कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हमारा प्रदर्शन खराब रहा लेकिन अच्छी विकेट पर हमने वापसी की।”

उन्होंने कहा,” हमारा सामना अच्छी टीमों से है लिहाजा जरूरी नहीं कि हर बार हम ही जीतें। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमारा मनोबल टूटा नहीं है। हम क्वालीफाई कर चुके हैं और पहला लक्ष्य क्वालीफिकेशन ही होता है।” उन्होंने कहा,” पिछली दो हार से साबित हो गया कि हम भी गलतियां कर सकते हैं। हम अगले तीन मैच जीतकर वापसी करेंगे।”

(भाषा)