मुकेश कुमार के इंस्टाग्राम पोस्ट से चयन पर सवाल

मुकेश कुमार की इंस्टाग्राम पोस्ट से चयन पर विवाद
Mukesh Kumar
Mukesh KumarImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले एक दिलचस्प मोड़ सामने आया है। तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार जिन्होंने पहले अनऑफिशियल टेस्ट में धमाल मचाया था, उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। और इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट छोड़ा कि लोग इसे सिलेक्शन संबंधी संकेत मान रहे हैं।

मुकेश ने इंस्टाग्राम पर लिखा :

“कर्मा अपना समय जरूर लेता है, और हिसाब भी।”

असल में, इंग्लैंड लायंस के साथ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मुकेश ने तीन विकेट लिए थे। पर फिर टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दूसरे मैच से बाहर करने का फैसला किया। इसके बाद केंट में हुई इंट्रा‑स्क्वॉड गेम में भी मौका नहीं मिला। और अब अफ़वाहें उड़ रही हैं कि फाइनल टेस्ट टीम में भी उनकी जगह नहीं बनी है।इसके तुरंत बाद बीसीसीआई ने एक नया नाम ऐलान किया: हर्षित राणा। ये वही खिलाड़ी हैं जिनकी चर्चा पिछले दिनों तेज़ी से बढ़ी थी—पर कैंटरबरी में जब उन्होंने खेला, तो खास कुछ नया नहीं दिखाया। पर उन्हें फिर भी टीम में शामिल किया गया। कोई बोले ये प्लानिंग का सवाल है, तो कोई कहे ये मैनेजमेंट की रणनीति। लेकिन सोशल मीडिया पर ये मामला गर्म हो गया है।

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राणा ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था, और पर्थ टेस्ट में चार विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। फिर कैंटरबरी टेस्ट में सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन बल्ले से उन्हें दो बड़े छक्के मारे, जो अभी भी चर्चा में हैं।वनडे में राणा ने पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं औसत 20.70 के साथ। टी20 में उनका एक मैच था इंग्लैंड के खिलाफ, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटके थे। और इस साल उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे।

अभी तो फैंस बेसब्री से पहले टेस्ट की शुरुआत का इंतज़ार कर रहे हैं—जहाँ हर्षित राणा का जलवा देखने को मिल सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com