MS Dhoni ने महज 0.08 सेकंड में किया स्टम्पिंग, ऐसे दिया जडेजा ने रिएक्शन

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज MS Dhoni भले ही बल्ले से कुछ धमाल न कर रहे हों लेकिन विकेट के पीछे आज भी धोनी जैसा कोई भी नहीं है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में वनडे सीरीज चल रही है जिसका चौथा वनडे मैच मुंबई में खेला गया। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को 224 रनों से हरा कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

आसान जीत हासिल की भारत ने

सोमवार ब्रेबॉन क्रिकेट स्टेडियम में चौथा वनडे मैच खेला गया जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 378 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। वेस्टइंडिज की टीम इस विशाल लक्ष्य के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 36.2 ओवरों में 153 रनों पर ही सिमट कर रह गई। यह भारत की वनडे में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

इस मैच में भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अंबाती रायडू का बहुत बड़ा योगदान रहा है। रोहित शर्मा ने इस मैच में 137 गेंदों में 20 चौके और चार छक्कों की मदद से 162 रनों की पारी खेली। रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

वहीं अंबाती रायडू ने 81 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 100 रन बनाए। रोहित शर्मा ने वनडे कैरियर में 21वां शतक लगाया जबकि रायडू ने तीसरा शतक जड़ा। भारत की तरफ से खलील अहमद और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली और दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

विकेट के पीछे MS Dhoni ने एक बार फिर किया जादू

MS Dhoni के होते हुए शायद ही ऐसा कोई मैच हो जहां पर धोनी का जादू न देखने को मिले। मैच के 27 ओवर के 4 गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीमो पॉल ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और धोनी ने उन्हें पलक झपकते ही स्टंप कर दिया।

वीडियो यहां पर देखें-

https://twitter.com/nishchay_juneja/status/1056945325586477056