IPL 2018 का दूसरा सबसे लंबा सिक्स मारा एम एस धोनी ने, बॉल इतने मीटर दूर जाकर गिरी

By Desk Team

Published on:

कल आईपीएल 2018 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने दिल्ली को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने फिर से अपनी शानदान बल्लेबाजी दिखाई थी।

धोनी ने 51 रन 122 गेंदों पर बनाए थे जो कि नॉट आउट रहे थे। धोनी ने अपनी इनिंग में 2 चौके और 5 सिक्स लगाए थे। धोनी ने एक सिक्स इतना शानदार मारा था कि बॉल सीधा ही स्टैंड पर जाकर गिरी।

यह सिक्स 108 मीटर लंबा था। जब मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी चल रही थी तब धोनी तेज बैटिंग कर रहे थे।

उसी समय धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर जोरदार सिक्स लगाया था। धोनी ने आवेश खान की इस फुल बॉल पर बैकवार्ड स्क्वैयर लेग के ऊपर से बाउंड्री की पार भेज दिया था।

उसके बाद तो बॉल सीधा ही स्टैंड पर जाकर लोगों के बीच में गिरी। आपको बता दें कि धोनी का यह सिक्स 108 मीटर दूर जाकर गिरा।

साथ ही बता दें कि यह सिक्स आईपीएल सीजन 11 का दूसरा सबसे लंबा सिक्स है।

बता दें कि आर्ईपीएल सीजन 11 में सबसे लंबा सिक्स मारने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी के नाम पर दर्ज है। एबी ने चेन्नई के ही खिलाफ मैच में 111 मीटर लंबा छक्का मारा था।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे