धोनी के विनिंग छक्के पर दिया कोहली ने ऐसा रिएक्शन, वीडियो देख फैंस भी हुए खुश

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 15 जनवरी को एडिलेड में वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच को भातर ने 6 विकेट से जीता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में एक बार फिर से वह अपने पुराने अंदाज में नजर आए।

धोनी ने एडिलेड मैच में विनिंग पारी खेलकर अपने और भारतीय टीम के फैन्स को एक बार फिर से अपना दीवाना बना लिया। धोनी ने इस मैच में 55 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत वह टीम को यह मैच जीता पाए।

धोनी के अलावा इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली है। अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 55 रन 54 गेंदों के सामना करते हुए बनाए हैं। बता दें कि भारत जैसे ही माही की विनिंग पारी की वजह से मैच जीता वैसे ही पूरे मैदान पर क्रिकेट फैन्स ने धोनी के लिए खड़े होकर तालियां बजानी शुरू कर दी। ऐसा फैन्स ने तब किया जब मैच जीतने के बाद धोनी ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे उस समय यह वाकया हुआ।

धोनी के विनिंग छक्के पर विराट ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

एडिलेड मैच के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में एक शानदार छक्का जड़ा था। उसके बाद तो पूरे स्टेडियम में फैन्स ने धोनी के लिए तालियां बजाई थीं तो वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी अपने माही भाई को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबर कर ली। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम को जीताने में सबसे अहम भूमिका महेंद्र सिंह धोनी ने निभाई उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जड़ कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। धोनी का साथ दिनेश कार्तिक ने भी पूरा दिया और उन्होंने भी नाबाद 25 रनों की पारी खेली और भारत को जीत तक पहुंचाया।

शॉन मार्श का शतक हुआ बेकार

एडिलेड मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे और भारतीय टीम को जीतने के लिए 299 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।

भारत ने यह लक्ष्य 4 गेंद शेष बचते हुए हासिल कर लिया था और यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने इस मैच में अच्छी शुरूआत दिलाई थी दोनों ने 5 ओवर में 12 रन बोर्ड पर बना दिए थे।

भारतीय टीम ने एडिलेड मैच में 8वें ओवर में पहला विकेट खो दिया था और धवन 32 रन 28 गेंदों में बनाकर आउट हो गए थे। धवन के आउट होने के बाद मैदान बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 18 ओवर तक टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया था।