क्रिकेट खिलाडियों की इन फनी रिएक्शंस आपको हंसा हंसकर कर देंगे लोटपोट !

By Desk Team

Published on:

क्रिकेट खेल कितना मनोरंजक है ये किसी भारतीय से पूछने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खेल तो यहाँ लोगों में जज्बे की तरह बसता है। ये खेल कई बार लोगों को टेंशन दे जाता है पर कई बार ऐसे मजेदार वाकये भी इस खेल में होते है जिनपर आप हँसे बिना नहीं रह पाएंगे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लाये है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगी। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई है।

1-बैठने के लिए धोनी भाई को इससे अच्छी जगह शायद मैदान पर कहीं नहीं मिलेगी

2- शायद श्री लंका के खिलाड़ी को ये ही समझ नहीं आ रहा होगा गेंद को देखे , बोलिंग को या फिर इस नमूने फैन को !

3. युवराज सिंह ऐसे खिलाडियों में यूँ ही शुमार नहीं किए जाते जो किसी भी मौके पर मसखरी करने का मौका नहीं छोड़ते !

4- युवराज और रैना की दोस्ती तो जय वीरू की जोड़ी को भी टक्कर दे सकती है जी !

5- ऐसा लग रहा है गेंदबाज ने गेंद की जगह कुछ और ही फैंका है !

6- कुछ भी हो क्रिकेट खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने अनोखे अंदाज में सबसे आगे है चाहे वो अजीबोगारीन मुंह बनाना की क्यों न हो !

7. भज्जी शायद की ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी का उसी की भाषा में जवाब दे रहे है !

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Exit mobile version