कैसा रहा Mohit Sharma का क्रिकेट करियर? घरेलू क्रिकेट से International मंच तक का सफर

By Anjali Maikhuri

Published on:

Mohit Sharma Cricket Career

Mohit Sharma Cricket Career: भारतीय टीम के लिए 2015 ODI विश्व कप में कमाल करने वाले गेंदबाज ने बुधवार 3 दिसंबर की शाम अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की। खास बात यह है कि पिछले दो तीन साल में IPL में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की थी। उन्होंने IPL 2023 में 27 और IPL 2024 में 13 विकेट लिए थे। लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला और अब मोहित ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

Mohit Sharma Cricket Career : कैसे हुई Mohit Sharma के कैरियर की शुरुवात

Mohit Sharma

Mohit Sharma ने हरियाणा में आयु वर्ग के टूर्नामेंटों से अपनी शुरू की और एक गेंदबाज़ के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके बहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें हरियाणा रणजी ट्रॉफी टीम में चुना गया, मुकाबले में कम प्रसिद्ध होने के बावजूद, उनकी गति और गेंद को स्विंग करने की क्षमता ने चयनकर्ताओं और प्रशंसकों दोनों का ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन ने उनकी प्रतिष्ठा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जगह दिलाई।

Mohit Sharma Cricket Career: कैसा रहा Mohit Sharma का Career

Mohit Sharma Cricket Career

मोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। भारत के लिए उनके नाम वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट दर्ज हुए। वहीं अगर उनके पूरे करियर की बात करें तो पूरे लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और आईपीएल में मिलाकर उनके नाम कुल 380 विकेट दर्ज हैं। मोहित शर्मा ने लिस्ट ए में कुल 78 मैच खेलते हुए 86 विकेट लिए।

वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहित के नाम 44 मैचों में 127 विकेट दर्ज हैं। टी20 में मोहित ने कुल 172 मैच खेलते हुए 167 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान मोहित शर्मा ने आईपीएल में 120 मैच खेलते हुए 134 विकेट लिए। उन्होंने सीएसके के लिए करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार वह पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।

IPL में इन टीमों के लिए खेले Mohit Sharma

Mohit Sharma Cricket Career IPL

आईपीएल में मोहित चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब , दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे। 2023 में वह टाइटंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

Mohit Sharma ने Insta Post पर लिखा,

Today with a full heart, I announce my retirement from all formats of cricket.From representing Haryana to wearing the india jersey and playing in the IPL, this journey has been nothing short of blessing. A very special Thanku to the Haryana Cricket Association for being the backbone of my career. And my deepest gratitude to Anirudh Sir, who’s constant guidance and belief in me shaped my path in ways words cannot express.Thanku to the Bcci, my coaches, my teammates, ipl franchises, support staff and all my friends for their love and support.Special thanks to my wife who always handled my mood swings and anger, and supported me through everything. I look forward to serving the game in fresh ways..Thanku so much
Innings over gratitude forever

Also Read: Prasidh Krishna की गेंदबाजी देख रोहित शर्मा ने पकड़ा माथा, वायरल हुए हिटमैन के एक्सप्रेसशन

Exit mobile version