Mohammed Siraj ने दी क्रिकेट फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं

By Ravi Kumar

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिए केपटाउन पहुँच चुकी है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर यह भारत का आखिरी मैच भी होगा उसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौट आएगी। इस दौरान भारतीय टीम के मियां मैजिक नाम से मशहूर Mohammed Siraj ने नए साल की शुभकामनाएं दी, और कहा कि 3 जनवरी को मिलते है।
बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ सारा सपोर्ट स्टाफ भी नज़र आ रहा है। आपको बता दें कि 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट केपटाउन में खेला जाना है।

भारत सीरीज का पहला टेस्ट हार चुका है जिस कारण पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट चुका है लेकिन भारत दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरेगी। पिछला मैच हारने के कारण भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पांचवे स्थान पर पहुँच चुकी है। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है।

Exit mobile version