Mohammed Siraj ने बताई T20 World Cup 2026 से Drop होने की वजह

By Anjali Maikhuri

Published on:

Mohammed Siraj statement

Mohammed Siraj statement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ Mohammed Siraj का नाम जब 2026 T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं आया, तो कई क्रिकेट फैंस को हैरानी हुई। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाना है और इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज़ों के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है। लेकिन सिराज को इस बार बाहर रखा गया।

World Cup 2026
World Cup 2026

 

Mohammed Siraj ने इस फैसले पर खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने माना कि वह इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भारत ट्रॉफी जीते।

Mohammed Siraj statement: वर्ल्ड कप से बाहर होने पर सिराज की साफ बात

Mohammed Siraj statement
Mohammed Siraj statement

मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्होंने पिछला टी20 वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन इस बार उन्हें मौका नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लिए खेलना गर्व की बात होती है और वर्ल्ड कप उस सफर का सबसे बड़ा पड़ाव होता है। हालांकि, सिराज ने चयन को लेकर कोई नाराज़गी नहीं दिखाई। उन्होंने टीम को लेकर भरोसा जताया और कहा कि मौजूदा टीम कागज़ पर भी मजबूत है और प्रदर्शन के हिसाब से भी अच्छी फॉर्म में है।

Mohammed Siraj statement

सिराज ने यह भी कहा कि वह टीम इंडिया को दिल से शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि ट्रॉफी भारत में ही रहे। उनकी यह बात दिखाती है कि वह टीम से बाहर होने के बावजूद टीम के साथ खड़े हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर उनका रवैया काफी सकारात्मक रहा।

टी20 इंटरनेशनल में सिराज का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 16 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने इस बार अन्य गेंदबाज़ों को तरजीह दी। क्रिकेट में चयन और बाहर होना एक प्रक्रिया का हिस्सा है, और सिराज ने इसे उसी तरह स्वीकार किया।

आराम और फिटनेस को लेकर सिराज की सोच

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

सिराज ने इस दौरान तेज गेंदबाज़ों के वर्कलोड यानी काम के दबाव पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया था, क्योंकि उन्होंने उससे पहले एक टेस्ट मैच में 40 ओवर गेंदबाज़ी की थी। लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 खेलने से शरीर पर काफी असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज़ों के लिए सही समय पर आराम मिलना बहुत जरूरी होता है। अगर शरीर को आराम और सही खाना न मिले, तो लय और ध्यान दोनों पर असर पड़ता है। सिराज ने बताया कि वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें काफी मेहनत और फिटनेस की जरूरत होती है। इसलिए बीच-बीच में ब्रेक लेना जरूरी है, ताकि शरीर दोबारा तैयार हो सके।

फिलहाल सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ का हिस्सा हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी और निर्णायक मैच इंदौर में खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे मैच में वापसी की।

Also Read: Steve Smith से मिली ज़िल्लत पर सामने आया Babar Azam का Reaction