पाकिस्तान में कल शाम एक लंबे अर्से बाद ख़ुशी की लहर देखी गई जब लगभग 3 साल बाद पाकिस्तान ने अपने घर में इंग्लैंड को हरा दिया। अपने घर पर पाकिस्तानी टीम अभी इंग्लैंड की मेजबानी में व्यस्त है, जहां दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम ने भारी बदलाव किये और फिर इस टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए एक जबरदस्त जीत दर्ज की। अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। अब सभी की नजर तीसरे टेस्ट पर होगी जहां सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।
इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल क्रिकेट भी खेली जाएगी। इस समय पाकिस्तान टीम के लिए व्हाइट बॉल कप्तान की तलाश भी जारी है, क्योंकि बाबर आजम ने कुछ समय पहले ही दोबारा से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। अब जानकारी मिल रही है कि बाबर के छोड़े गए पद को हासिल करने की रेस में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
बाबर आजम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद, पाकिस्तान की सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन इस साल एक बार फिर उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमान सौंपी गई। हालांकि, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टी20 विश्व कप में भारत और अमेरिका से हारकर पहले ही दौर में बाहर हो गई। बाबर बल्ले से भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उनका खराब फॉर्म पूरी तरह जारी रहा। इसके बाद बाबर ने खुद ही कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक व्हाइट बॉल सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कप्तानी के लिए मोहम्मद रिजवान के नाम पर चर्चा कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है और तभी रिजवान को भी कप्तान बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।
मोहम्मद रिजवान क्यों हैं कप्तानी में सबसे आगे ?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक करीबी सूत्र ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को खत्म होगा और टीम को अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, इसलिए सेलेक्टर्स रविवार तक व्हाइट बॉल टीम की घोषणा करेंगे। वहीं, रिजवान को कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा:
“रिजवान अपनी वरिष्ठता, एक खिलाड़ी के रूप में अपनी विश्वसनीयता और घरेलू क्रिकेट और पीएसएल में अच्छी तरह से टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण व्हाइट बॉल के कप्तान बनने के लिए सबसे आगे हैं।”