इस खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में नहीं चाहते थे मोहम्मद रिज़वान, पूर्व क्रिकेटर के बयान से हुआ विवाद

पाकिस्तान टीम चयन पर विवाद, फहीम अशरफ को लेकर रिज़वान की नाराज़गी
पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीमImage Source: Social Media
Published on

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि कप्तान मोहम्मद रिज़वान ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम में शामिल किए जाने से खुश नहीं थे।

बासित अली का यह बयान पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले गए ट्राई-सीरीज़ फाइनल में हार के बाद आया है। उस मैच में फहीम अशरफ ने 21 रन बनाए थे और 2.2 ओवर में 16 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे।

रिज़वान के फैसलों से नाराज़गी का संकेत?

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि रिज़वान ने अशरफ के प्रति अपनी नाखुशी ज़ाहिर की थी। उन्होंने बताया कि रिज़वान ने अशरफ को सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी कराई, और जब मैच लगभग हार चुका था, तभी उन्हें दोबारा गेंद थमाई।

बासित अली ने कहा,

“रिज़वान साफ तौर पर दिखा रहे थे कि वह फहीम अशरफ को टीम में नहीं चाहते थे। उन्होंने उन्हें सिर्फ दो ओवर दिए और उसके बाद जब मैच हाथ से निकल चुका था, तभी उन्हें वापस गेंदबाजी दी।”

फहीम अशरफ
फहीम अशरफImage Source: Social Media

फहीम अशरफ का चयन क्यों बना विवाद?

फहीम अशरफ का चयन कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि वह काफी समय से पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर थे। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज़ से पहले उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2023 एशिया कप में सफेद गेंद क्रिकेट खेला था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी मौका नहीं मिला था।

अशरफ के वनडे करियर की बात करें तो वह 2017 में डेब्यू करने के बाद से लगातार अनिरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

• 35 मैचों में सिर्फ 26 विकेट लिए हैं, उनका औसत 46.31 और इकोनॉमी रेट 5.18 रहा है।

• बल्लेबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया, उन्होंने 246 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 11.18 रहा है।

पाकिस्तान टीम 2
पाकिस्तान टीमImage Source: Social Media

पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

पाकिस्तान को 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है। इसके बाद वे भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेलेंगे और फिर बांग्लादेश से भिड़ेंगे। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो उनका मुकाबला 5 मार्च को लाहौर में होगा।

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम:

• कप्तान: मोहम्मद रिज़वान

• बाबर आज़म, फ़खर ज़मान, कामरान ग़ुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान की यह टीम टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या फहीम अशरफ अपने चयन को सही साबित कर पाते हैं या नहीं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com