फिन एलेन की तूफानी सेंचुरी से MLC 2025 की धमाकेदार शुरुआत

फिन एलेन की शतकीय पारी से MLC 2025 की चमकदार शुरुआत
MLC 2025
फिन एलेन की शतकीय पारी से MLC 2025 की चमकदार शुरुआतSource : social media
Published on

अमेरिका में शुरू हुई मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC) का पहला ही मुकाबला धमाकेदार रहा। और इसकी सबसे बड़ी वजह बने न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन एलेन, जिन्होंने अपनी पारी से न सिर्फ मैच का रुख बदल दिया बल्कि T20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। पहले ही मैच में फिन एलेन ने ऐसा प्रदर्शन किया कि क्रिकेट जगत का ध्यान उनकी तरफ खिंच गया। उन्होंने केवल 34 गेंदों में शतक जड़ दिया और इस दौरान जो आक्रामकता दिखाई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। एलेन की इस पारी में 51 गेंदों पर 151 रन शामिल थे, जिसमें उन्होंने 19 छक्के और 5 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 296 से ज्यादा का रहा।

फिन एलेन ने इस एक पारी में MLC और T20 क्रिकेट के कई दिग्गज रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने निकोलस पूरन का MLC में सबसे तेज शतक (40 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी का IPL 2025 में बना 35 गेंदों वाला शतक भी पीछे रह गया, क्योंकि एलेन ने अपना शतक सिर्फ 34 गेंदों में पूरा किया। इसके अलावा, उन्होंने क्रिस गेल का 17 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा और 19 छक्कों के साथ T20 क्रिकेट की एक इनिंग में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

यह मैच सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फिन एलेन की टीम यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 269 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। फिन एलेन के अलावा बाकी बल्लेबाज़ों को ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि एलेन ने ही अकेले दम पर रनबोर्ड भर दिया। जवाब में वॉशिंगटन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में आ गई और मैच हार गई। लेकिन मैच का असली आकर्षण एलेन की विस्फोटक पारी रही, जो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com