आईसीसी टीम में मिताली, एकता और हरमनप्रीत

By Desk Team

Published on:

दुबई: भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया जबकि बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट विश्व संस्था द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी 20 दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर रहीं। इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर को भी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी20 टीम में स्थान मिला।

आईसीसी ने वर्ष की महिला वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों की घोषणा की जिसमें इंग्लैंड की हीथर नाइट को 50 ओवर की टीम का कप्तान बनाया गया जबकि वेस्टइंडज की स्टेफाने टेलर को 20 ओवर की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। टीमों का चयन खिलाड़ियों के 21 सितंबर 2016 से अब तक के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। बिष्ट एकमात्र क्रिकेटर हैं जो सालाना वनडे और टी20 टीम में शामिल हैं।

उत्तराखंड की 31 साल की यह खिलाड़ी वनडे में 14वीं और टी20 में 12वीं रैंकिंग पर काबिज है जिन्होंने इस निश्चित समय के दौरान 19 वनडे मैचों में 34 विकेट और सात टी20 मैचों में 11 विकेट चटकाये हैं। नाइट ने अपनी टीम को 23 जुलाई को खचाखच भरे लाड्र्स में आईसीसी महिला विश्व कप में जीत दिलायी थी और उन्हें उनकी नेतृत्व क्षमता के आधार पर टीम का कप्तान चुना गया। दुनिया की शीर्ष रैंकिंग की टी20 बल्लेबाज टेलर को पहली बार बनायी गयी साल की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करें।