Mitchell Starc ने रिटायरमेंट के बाद किया बड़ा खुलासा, Mitchell marsh ने मांगी माफी

स्टार्क ने माँगा मिचेल मार्श से माफी
Mitchell Starc
स्टार्क ने माँगा मिचेल मार्श से माफी Source: Social Media
Published on

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार्क के इस फैसले से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। सबसे ज़्यादा हैरानी उनके कप्तान मिचेल मार्श को हुई, जिसका खुलासा खुद स्टार्क ने एक इंटरव्यू में किया। स्टार्क ने हंसते हुए कहा “मुझे शायद मार्श को फोन करना चाहिए था। उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए मेरी रिटायरमेंट की खबर मिली। मुझे बुरा लगा कि मैंने कप्तान को नहीं बताया, इसलिए मैं उनसे माफी मांगता हूं।

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 T20I मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए। वह साल 2021 में टीम का हिस्सा रहे जब ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता। हालांकि, स्टार्क ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि उनके घर में इस उपलब्धि को ज़्यादा अहमियत नहीं दी जाती, क्योंकि उनकी पत्नी एलिसा हीली पहले ही 6 बार महिला T20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। 35 वर्षीय स्टार्क ने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने साफ किया कि अब वो वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर ही ध्यान देंगे। उनका बड़ा लक्ष्य है कि वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका में) तक खेलें और तीसरी बार खिताब अपने नाम करें। स्टार्क पहले ही 2015 और 2023 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट में धाक जमाई थी। 2023 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 16 विकेट झटके।

अगर स्टार्क 2027 तक खेलते हैं तो वह वर्ल्ड कप इतिहास के महानतम गेंदबाज बन सकते हैं। इस समय सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा (71 विकेट) के नाम है। उनके बाद मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट) हैं। मिचेल स्टार्क अब तक 65 विकेट ले चुके हैं और मुरलीधरन से सिर्फ 3 विकेट पीछे हैं। स्टार्क ने 2015, 2019 और 2023 तीनों वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। स्टार्क ने कहा कि उन्होंने T20I से रिटायरमेंट का फैसला सोच-समझकर लिया। “मुझे लगा कि अब सही समय है। मैं 35 साल का हूं और मुझे नहीं लगता कि हर फॉर्मेट में खेलना मुमकिन है। मैंने सोचा कि किस फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए और मेरा जवाब हमेशा टेस्ट और वनडे रहा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com