मिशेल मार्श पहले वनडे से बाहर, टर्नर टीम में शामिल

By Desk Team

Published on:

सिडनी : आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मिशेल मार्श बीमार होने के कारण भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पायेंगे इसलिये घरेलू टीम ने अनकैप खिलाड़ी एशटन टर्नर को उनके कवर के तौर पर टीम में शामिल किया। मार्श ने पेट संबंधित समस्या के कारण पिछले दो दिन अस्पताल में बिताये।

कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि मिशेल मार्श भारत के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले पहले वनडे में नहीं खेलेंगे और एडीलेड में 15 जनवरी और मेलबर्न में 18 जनवरी को होने वाले आगामी दो मैचों से पहले उनकी स्थिति का जायजा लिया जायेगा।

लैंगर ने कहा कि 25 साल के टर्नर बिग बैश लीग में अच्छी फार्म में हैं और उन्हें कवर के तौर पर टीम में शामिल किया जायेगा। उन्होंने 2017 में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।