इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों को 2019 World Cup में पूरी दुनिया करेगी मिस

By Desk Team

Published on:

2019 World Cup इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहा है जिसका आईसीसी ने पूरा कार्यक्रम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। यह विश्व कप 50 ओवरों का होता है जिसमें दुनिया भर की 10 टीमें हिस्सा लेती हैं और खिताब अपने नाम करने के लिए एक-दूसरे से कड़ी लड़ाई करती हैं।

विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन में अपने अभियान की शुरूआत करेंगी और भारत इस विश्व कप में कुल 9 मैच खेलेगी।

लेकिन इस विश्व कप में आप सब इन दिग्गज खिलाडिय़ों को नहीं खेलते देख पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वह पांच क्रिकेटर जिन्हें पूरा देश करेगा 2019 विश्व कप में मिस।

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जिन्हें 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है। एबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया है। क्रिकेट प्रेमियों ने कभी नहीं सोचा था कि एबी इतनी जल्दी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बता दें कि एबी डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था।

जैसे ही यह खबर क्रिकेट प्रेमियों ने सुनी तो वह सब ही उदास हो गए थे। आने वाले विश्वकप में साउथ अफ्रीका को भी अपने इस बल्लेबाज की कमी टीम में जरूर खलेगी। इस खिलाड़ी को हम सब 2019 World Cup में बहुत मिस करेंगे।

ब्रेंडन मैकुलम

किवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा है। मैकुलम की आक्रमक बल्लेबाजी हमें 2019 World Cup में देखने को नहीं मिलेगी।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड टीम के ब्रेंडन मैकुलम कप्तान थे और यह न्यूजीलैंड टीम उस साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह फाइनल जीत नहीं पार्ई थी। लेकिन 2019 विश्व कप में हम इस बल्लेबाज को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे में पदार्पण करने वाले मैकुलम ने 260 वनडे खेले।

कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज-विकेटकीपर कुमार संगकारा को कौन ही भुला पाएगा। संगकारा ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से लंकाई फैन्स को वो खुशी दी है जिसे वह बिल्कुल भी भूल नहीं पाएंगे। कुमार संगकारा ने साल 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे की शुरूआत की थी और वह अपने क्रिकेट कैरियर में 404 वनडे खेल चुकें हैं।

माइकल क्लार्क

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी की तरह कई सालों से खड़ा रहा लेकिन अब इस बल्लेबाज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम में इस खिलाड़ी की कमी साफ देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2003 मे अपने वनडे कैरियर की शुरूआत की थी।

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने केन्या टीम के खिलाफ साल 1996 में अपने वनडे कैरियर की शुरूआत की थी। अपने वनडे कैरियर में अफरीदी ने 398 वनडे मैच खेल चुके हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version