एमसीए पृथ्वी को देगा 25 लाख का ईनाम

By Desk Team

Published on:

मुंबई : अंडर-19 क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ को मुंबई क्रिकेट संघ(एमसीए) 25 लाख रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित करेगा। भारतीय टीम ने शनिवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड में हुये आईसीसी अंडर-19 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबात्र पृथ्वी की कप्तानी में अपराजेय रहते हुये खिताब जीता है।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी युवा टीम के प्रत्येक खिलाड़ को 30-30 लाख रूपये और कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की थी। बोर्ड सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपये का ईनाम देगा। मुंबई क्रिकेट संघ ने बयान में बताया कि वह अपने खिलाड़ पृथ्वी को 25 लाख रूपये के नगद ईनाम से सम्मानित करेगा। एमसीए अध्यक्ष आशीष शेलार ने ट्वीट कर कहा’ अंडर-19 टीम को बधाई। एमसीए कप्तान और मुंबई के प्रतिभाशाली खिलाड़ को 25 लाख रूपये का ईनाम देगा। उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ का मनोबल बढ़एगा।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version