
भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने आक्रामक अंदाज़ और बेखौफ़ खेल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। मैदान पर उनका जोश और जज़्बा कई क्रिकेट प्रेमियों को अपना फैन बना चुका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन ने भी पंत के प्रति अपना खास लगाव ज़ाहिर किया है। ग्रेस हेडन इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की एंकरिंग कर रही हैं। जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि केएल राहुल और ऋषभ पंत में उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, तो उन्होंने बिना हिचके कहा ऋषभ पंत। मेरे दिल में उनके लिए खास जगह है।
ग्रेस ने आगे कहा कि पंत की सबसे बड़ी खासियत उनकी जज़्बे से भरी वापसी है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पंत के पैर में चोट लगी थी। क्रिस वोक्स की गेंद उनके पैर पर जा लगी, जिससे उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा। बाद में रिपोर्ट में यह चोट गंभीर पाई गई, और लग रहा था कि पंत का दोबारा बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। लेकिन अगले ही दिन, पंत दर्द को नजरअंदाज़ कर मैदान पर उतरे और टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक लगाया। यह वाकया ग्रेस को बेहद प्रेरणादायक लगा। उन्होंने कहा पैर में चोट होने के बावजूद बल्लेबाजी करना बहुत बड़ी बात है। यही असली खेल भावना है।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 4 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 68.43 के औसत से 469 रन बनाए थे, जिसमें कई दमदार पारियां शामिल रहीं।ग्रेस हेडन का क्रिकेट से जुड़ाव भी खास है। उन्होंने इससे पहले आईपीएल 2025 में भी स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग की थी और अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में दर्शकों का दिल जीत रही हैं।