वीरेंद्र सहवाग के बेबीसिटर विज्ञापन पर तिलमिला उठे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सहवाग ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी हुई है। इसके अलावा सहवाग आए दिन अपने मजेदार ट्वीट्स से भी अपने फैन्स का मंनोरजंन करते रहते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 24 फरवरी से 2 मैैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी उसके बाद 2 मार्च से 5 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज को लेकर टीवी पर वीरेंद्र सहवाग का एक विज्ञापन आया है उस विज्ञापन में सहवाग बच्चों के साथ उनकी बेबीसिटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम का मजाक बनाया वीरेंद्र सहवाग ने

वीरेंद्र सहवाग का यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैन्स को यह वीडियो बहुत पसंद आया है। बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स दोनों टीमों के बीच सीरीज का ब्रॉडकास्ट दिखाएगा और यह विज्ञापन उन्होंने ही अपने स्टार स्पोट्र्स चैनल के लिए बनाया है और दिखाया है।

इस विज्ञापन में पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग बच्चों की बेबीसिटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वह बेबीसिटर की भूमिा निभा रहे हैं। इस विज्ञापन में सहवाग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जर्सी पहने कई बच्चों को खिला रहे हैं। वीरंद्र सहवाग के इस विज्ञापन को देखकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हैडन तिलमिला गए हैं।

वीरेंद्र सहवाग के इस विज्ञापन पर तिलमिला उठे हैडन

मैथ्यू हैडन ने इस विज्ञापन पर वीरेंद्र सहवाग को जवाब देते हुए कहा, चेतावनी! ऑस्ट्रेलिया को मजाक में मत लो वीरू, याद करो वल्र्ड कप की बेबी सिटिंग कौन कर रहा है? इस विज्ञापन में सहवाग ने कहा था कि, हम जब ऑस्ट्रेलिया गए थे, तो उन्होंन पूछा था बेबीसिटिंग करोगे? हमने कहा सबके सब आ जाओ, जरूर करेंगे। वीरेंद्र सहवाग के इस विज्ञापन पर यह बोलने के बाद ही मैथ्यू हैडन ने यह जवाब दिया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में मेलबर्न टेस्ट के दौरान पंत को कप्तान टिम पेन ने बेबीसिटिंग पर ही ताना मारा था।

मैच के दौरान पेन ने पंत से कहा था कि वनडे टीम में एमएस धोनी आ गए हैं और अब तुम टीम में नहीं हो तो ऐसे में तुम बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकैंस टीम की तरफ से खेल लो।

इतना ही नहीं पेन ने आगे कहा था कि मैं अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने के लिए जाऊं तो तुम हमारे पीछे से मेरे बच्चों की बेबीसिटिंग कर लेना। ऑस्ट्रेलिया टीम का यह भारत दौरा 24 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा और उसके बाद भारतीय टीम के सारे ही खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे।

India vs Australia Schedule: इस तरह होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के टी20 और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

Exit mobile version