WTC Final में शतक जड़ दिगज्जों की इस ख़ास List में शामिल हुए Markram

मार्कराम ने WTC फाइनल में शतक जड़कर रचा इतिहास
Aiden Markram
Aiden MarkramImage Source: Social Media
Published on

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने अपनी जबरदस्त शतकीय पारी से इतिहास रच दिया है। लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में मार्कराम ने 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर टीम को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया है।मार्कराम ने बिना कोई विकेट गंवाए 159 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे। यह शतकीय पारी दक्षिण अफ्रीका के लिए ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहली शतकीय पारी है। इसके साथ ही वे लॉर्ड्स के इतिहास में उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने चौथे इनिंग में शतक जड़ा है। इस सूची में वेस्ट इंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, रॉय फ्रेडरिक्स, ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, भारत के अजीत अगरकर और महान डॉन ब्रैडमैन जैसे नाम हैं।

मार्कराम का यह तीसरा चौथे इनिंग का शतक है, जो इंग्लैंड के जियोफ बॉयकॉट और वेस्ट इंडीज के ग्रीनिज के साथ बराबरी पर है। भारत के सुनील गावस्कर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ के बाद मार्कराम चौथे नंबर पर हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा चौथे इनिंग के शतक हैं।इसके अलावा, मार्कराम उन खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक ही टेस्ट मैच में विकेट लेने के साथ शतकीय पारी भी खेली है। इस लिस्ट में ब्रूस मिशेल, ग्रेम पोलॉक, जैक्स कैलिस जैसे नाम शामिल हैं। इस मैच में मार्कराम ने दो विकेट भी लिए हैं, जिससे उनकी टीम को काफी मदद मिली है।

Aiden Markram
Aiden MarkramImage Source: Social Media

दूसरी ओर, कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी चोट के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए 65 रन बनाए और अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी की। बावुमा और मार्कराम की इस शतकीय साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।दिन के पहले सत्र में मार्कराम और वीयान मुल्डर ने भी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के लिए अच्छी साझेदारी की थी। उस समय टीम ने 94/2 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 58 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम ने 207 रन बनाकर दूसरी पारी पूरी की।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका 213 रन पर 2 विकेट खोकर खेल रही है और जीत के लिए अब सिर्फ 69 रन बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कगिसो रबाडा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच बहुत खास है क्योंकि टीम लंबे समय से ICC खिताब जीतने के लिए प्रयासरत थी। मार्कराम की शतकीय पारी ने टीम को जीत के बेहद करीब ला दिया है और फैंस की उम्मीदें अब और भी बढ़ गई हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com